18 सितम्बर, जींद : आम आदमी पार्टी से जींद विधानसभा प्रत्याशी वजीर ढांडा ने कहा कि उनको जींद विधानसभा से जोरदार समर्थन मिल रहा है और अबकी बार हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
सांसद जयप्रकाश पर कटाक्ष करते वजीर ढांडा ने कहा कि सांसद जयप्रकाश को झाड़ू के बारे में कोई भी ज्ञान नहीं है ,झाड़ू लोगों के सर से सत्ता का भूत भी उतारती है।INLD प्रत्यासी नरेन्द्र नाथ शर्मा प्रत्याशी नरेंद्र नाथ को लेकर उन्होंने ब्यान में कहा कि गुरुजी गलत पार्टी ( INLD ) में फंस गए हैं , इनेलो का कोई जनाधार नहीं है।कांग्रेस प्रत्याशी महावीर गुप्ता के बारे में उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा है कि कांग्रेस बैकफ़ुट पर है, पार्टी को उम्मीदवार नहीं मिले थे।भाजपा पर जवाबी हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कमल कीचड़ में खिलता है और अबकी बार झाड़ू कीचड़ को साफ करने का काम करेगी नैना चौटाला ने अनूप धक के बारे में गलत बयान दिया है, ऐसा बोलना गलत बात है है।उन्होंने कहा कि जींद में प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल आएंगे.