करनाल : चन्द्रिका ( TSN)– करनाल में आज आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन था , जिसमें उस वक्त हंगामा मच गया जब आम आदमी पार्टी के नेता ही सुशील गुप्ता का विरोध करने पर आ गए। कर्ण सिंह धनखड़ जो आम आदमी पार्टी में किसान सेल के नेता थे , आज जब सम्मेलन में पहुंचे तो पहले सुशील गुप्ता बर्खास्त के पर्चे बांटे गए. उसके बाद मंच पर पहुंचकर माइक में बोलते हुए नजर आए कि कांग्रेस के एजेंट को हटाओ, जिसके बाद विरोध करने वाले नेता को नीचे ले गए.
कर्ण सिंह धनखड़ ने सुशील गुप्ता पर आरोप लगाया कि वो कांग्रेस के एजेंट हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ धक्का मुक्की भी करते हुए नजर आए और उसके बाद वो अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। वहीं जब सुशील गुप्ता इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हैं जो विरोध करते हैं। बहराल आम आदमी पार्टी को हरियाणा में अपने आपको मजबूत करने से पहले अपने अंदर को लड़ाई को समाप्त करना पड़ेगा।