Home Haryana बोगस वोटिंग पर बोले मनोहर लाल , प्रशासन में भी कुछ...

बोगस वोटिंग पर बोले मनोहर लाल , प्रशासन में भी कुछ काली भेड़ें… उनके खिलाफ करेंगे कार्रवाई

76
0
करनाल : चन्द्रिका ( TSN)- चुनाव खत्म हो गया है, अब नेता थोड़े रिलैक्स मूड में हैं पर नतीजों की चिंता बरकार है.  पूर्व सीएम मनोहर लाल आज करनाल के भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस दौरान  उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव  अभियान बहुत अच्छा चला. उन्होंने बताया कि 1 और 2 जून को कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग है. उन्होंने भाजपा की जीत का दावा करते हुए  11 सीटे जितने की बात कही ।
वहीं  बोगस वोटिंग पर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कुछ जगहों पर शिकायतें आई हैं और प्रशासन में कुछ काली भेड़ें होती हैं, उनके बारे में तब पता नहीं चलता , बाद में पता चलता है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। वहीं आरजेडी नेता मनोज झा के बयान पर पूर्व सीएम ने कहा कि अगर दो महीने की मेहनत के बाद दो दिन के लिए पीएम ध्यान के लिए जाएंगे तो उन्हें कौन रोकेगा। कौन नहीं जाता , इतना व्यक्तिगत होकर बयानबाजी उचित नहीं है। बता दें कि मनोज झा ने कहा था कि पीएम अगर ध्यान के लिए जाते हैं तो उन्हें कैमरा लेकर नहीं जाना चाहिए ऐसे ढोंगी लगते हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि हरियाणा ने पानी बंद कर दिया है, तो इस पर वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, इस पर मनोहर लाल ने कहा कि उनको जाना है तो खुशी से जाएं.मतगणना की तैयारी को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि इस  दिन सभी उम्मीदवार अपने अपने लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे,उसकी व्यवस्था की जा रही है, काउंटिंग एजेंट बनाए जा रहे हैं, उसके हिसाब से जो खुशी है, वो कार्यकर्ताओं के साथ शाम को मनाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here