कुरुक्षेत्र : चन्द्रिका ( TSN)-गुर्जर महासभा की कुरुक्षेत्र में अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रदेश के कई जिलों से समाज के प्रतिनिधि पहुंचे। बैठक में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई।
गुर्जर समाज समन्वय समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष एडवोकेट ज्ञान सिंह गुर्जर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से लेकर कौंकण तक समाज की आबादी लगभग 12 करोड़ से भी अधिक है। लेकिन राजनीति में हिस्सेदारी शून्य मात्र है। उन्होंने कहा कि ना तो समाज का कोई भी व्यक्ति और राज्यसभा में है और ना ही किसी केंद्रीय मंत्रिमंडल में है। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जो भी पार्टी समाज को टिकट देगी समाज उसे पार्टी का खुले तौर पर समर्थन करेगा। वहीं उन्होंने कहा कि जो पार्टी समाज की अनदेखी करने का काम करेगी उसे पार्टी को समाज आईना दिखाने का काम करेगा। ज्ञान सिंह ने कहा कि समाज सभी पार्टियों से आह्वान करने के साथ-साथ सचेत भी करेगा कि गुर्जर समाज की आबादी को देखते हुए पूरा प्रतिनिधित्व दिया जाए। उन्होंने कहा कि अन्य समाजों ने भी राजनीति में अपनी हिस्सेदारी मांगी है तो उनका समाज भी अपना हक मांगने का अधिकार रखता है।