Home Haryana नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आर्यन चौधरी ने जीता गोल्ड मेडल, शहर पहुँचने...

नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में आर्यन चौधरी ने जीता गोल्ड मेडल, शहर पहुँचने पर मिला सम्मान

131
0
पलवल(TSN): सीबीएसई स्कूल गेम्स में नेशनल स्तर पर बॉक्सिंग में आर्यन चौधरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया हैं। मेडल जीतने के बाद आर्यन चौधरी का शहर पहुंचने पर  जुलुस निकाल कर सम्मान किया गया। यह जुलुस शहर के दिल्ली गेट से लेकर मीनार गेट होते हुए रसूलपुर रोड़ पर पहुंचा। काफिला स्वागत जनसभा में तब्दील हुआ। शहर वासियों ने फूल मालाओं से आर्यन चौधरी के साथ देवा अकेडमी की संचालक प्रियंका तेवतिया और ब्रांज मेडल विजेता अनुपमा कुंडू का भी स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुभाष चौधरी ने कहा कि खिलाडी देश की शान होता है। खिलाडियों का उत्साह वर्धन करना हम सभी जिम्मेवारी है। खेलों से जहां चरित्र निर्माण होता है, वहीं करियर भी बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पहनाई गई फूल और नोटों की मालाएं इस बात का सबूत है कि खिलाडियों का भविष्य सुरक्षित है और खेलों में करियर बनाने की अपार संभावनाएं हैं। पढाई के साथ-साथ खेल भी जीवन के लिए जरूरी है। इस मौके पर पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन समुंदर सिंह भाखर, जौहरखेडा गांव के पूर्व सरपंच तेजसिंह डागर, निशांत तनेजा,गुर्जर विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद पवन भडाना, बिजेंद्र दलाल, अमर सिंह दलाल,मयंक चौधरी, सुर्दशन चौहान, इंस्पेक्टर विश्व गौरव,  किठवाडी पुलिस चौकी इंचार्ज अजीत नागर, आम आदमी पार्टी के नेता मूलचंद बडगुजर सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
बता दें कि आर्यन चौधरी ने अंडर 19 आयु वर्ग के 91 किलोग्राम भार में 23 से 29 दिसंबर तक महाराष्ट्र के अकोला में हुई सीबीएसई नेशनल गेम्स में बाक्सिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here