Home Haryana कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की आर्चरी रिकर्व मिक्स टीम ने रोशन किया हरियाणा का...

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की आर्चरी रिकर्व मिक्स टीम ने रोशन किया हरियाणा का नाम, खेलो इंडिया में जीता GOLD

137
0

कुरुक्षेत्र (एकता): हरियाणा के कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की तीरंदाजी महिला और पुरुष टीमें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग ले रही हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में 25 मई से आयोजित हो रहे इस गेम्स में केयू की आर्चरी मिक्स टीम ने सेमीफाइनल में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को 4-1 से हराया।

मीडिया सूत्रों के अनुसार आर्चरी मिक्स टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय के साथ-साथ हरियाणा का नाम रोशन किया। जानकारी के मुताबिक टीम की इस उपलब्धि से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

बता दें कि आर्चरी टूर्नामेंट लखनऊ में 29 मई से 2 जून को आयोजित कराया गया, जिसमें ऑल इंडिया से खेलो इंडिया के लिए क्वालिफाइड हुई टीमों ने भाग लिया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में तीरंदाजी के कुल 8 प्रतिभागी खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया था जिसमें से पांच खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here