गुड़गांव (एकता): गुड़गांव के लक्षित गुप्ता ने साउथ ईस्ट एशिया टूर्नामेंट में 3 गोल्ड मेडल जीतकर देश के साथ-साथ हरियाणा का नाम भी रोशन कर दिखाया। मीडिया सूत्रों के अनुसार इस खुशी में भाजपा पर्यावरण संरक्षण विंग के हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने लक्षित को सम्मानित किया।
जानकारी के मुताबिक गोयल ने लक्षित को बधाई देते हुए कहा कि इस बड़ी उपलब्धि से दूसरे खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलती है। समारोह में पहुंचे सभी लोगों ने लक्षित को आर्शिवाद दिया। खास बात यह है कि लक्षित जब 8 साल के थे तो उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा। आज वह गोल्ड मेडल लाने में सफल हुए। उन्हें अपने माता-पिता का पूरा सहयोग मिला।