फरीदाबाद (अंकुर कपूर): फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 की मुरलीधर सोसाइटी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। मीडिया सूत्रों के अनुसार गृह कलह के चलते युवक ने आत्म+हत्या कर ली। बता दें कि मृतक अपने घर में पत्नी और 5 महीने के बच्चे के साथ रह रहा था और उसकी उम्र करीब 28 साल बताई जा रही है। युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्म+हत्या कर ली।
मृतक की पहचान कपिल बंसल के रूप में हुई, जो फर्नीचर का काम करता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने सर्वप्रथम पोस्ट+मार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रदीप मोर की मानें तो उसका बीवी का झगड़ा चल रहा था। पुलिस को कपिल द्वारा फांसी लगाने की सूचना मिली तो पुलिस यहां पहुंची। शिकायत मिलने के बाद इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।