फरीदाबाद – फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में कर्मचारियों ने कौशल विकास योजना को बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए स्वास्थ्य मंत्री मुर्दाबाद, खट्टर सरकार मुर्दाबाद, बीजेपी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। वही प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी प्रधान की माने तो उन्होंने सीएमओ साहब को ज्ञापन दिया है।
कर्मचारियों की समस्या एस आई कार्ड और पीएफ और कर्मचारियों को वर्दी की सुविधा मिलनी चाहिए काम करते समय जिस कर्मचारी की मौत हो जाए उस परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए। जिसको लेकर उन्होंने अपनी कई सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया है।