Home Crime CM सिटी करनाल में गौशाला में 4 दर्जन गायों की संदिग्ध मौत...

CM सिटी करनाल में गौशाला में 4 दर्जन गायों की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, जानिए क्या रही वजह

142
0

करनाल (अंकुर कपूर): करनाल में जहरीला चारा खाने से गौशाला में करीब 4 दर्जन गायों की संदिग्ध मौत होने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही गौशाला संचालन व संबंधित थाना सेक्टर 32,33 प्रभारी रामपाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक गौशाला में जहरीला चारा खाने से 4 दर्जन के करीब गोवंश की मौत का दावा किया जा रहा है। मौत का मामला जैसे ही सामने आया, प्रशासन हरकत में आ गया।

घटना की जानकारी मिलते ही गौ रक्षक, बजरंगदल संस्था के सेवक भी मौके पर पहुंच तमाम जानकररियों को जुटाने में लगे। गौशाला में चारा खाने वाले अन्य गायों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। वेटनरी डॉक्टर मौके पर पहुंचे हैं और इलाज चल रह है। गौशाला संचालक राजेश बंसल ने बताया कि नगर निगम के अधीन चलने वाली इस नंदीग्राम गौशाला को 2020 अक्टूबर में मेरे और मेरी टीम के द्वारा एक ओवर किया गया था। प्रतिदिन की भांति गोवंश के लिए चारा घास मंडी से महेंद्र सिंह चौहान आढ़ती से आता है कल 26 जनवरी को उत्तर प्रदेश से आए घास की बोली के बाद 82 क्विंटल 40 किलोग्राम घास नंदीग्राम में लाया गया। आज सुबह 22 तारीख को लेबर ने बताया कि चारा खाने के बाद 39 के लगभग गायों की मौत हो गई है।

गौ रक्षक और बजरंग दल से पहुंचे सेवकों ने बताया कि जायजा लेने के बाद यह देखा जा रहा है कि खास बहुत दिन पुरानी और उसमें दुर्गंध आ रही थी। उन्होंने शंका जताई है अधर्मियों द्वारा मिली भगत से गोवंश को दुर्गन्धित घास खिलाने से मौत के घाट उतारा गया है। साजिश के तहत चारे में जहरीला पदार्थ मिलाने की भी बात कही जा रही है। मौके पर वेटरनरी सर्जन और कृषि विशेषज्ञों को बुलाया गया है ताकि चारे की जांच व पशुओं का पोस्टमार्टम कराकर तमाम जानकारियां जुटाई जा सके। बहरहाल जांच के बाद ही कहना उचित होगा कि इस घटना के पीछे क्या कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here