Home Crime अंबाला सेंट्रल जेल में गोलीकांड मामला बना पुलिस और जेल प्रशासन के...

अंबाला सेंट्रल जेल में गोलीकांड मामला बना पुलिस और जेल प्रशासन के लिए पहेली, DGP ने दिए यह आदेश

178
0

अंबाला (अंकुर कपूर): अंबाला सेंट्रल जेल में गोली चलने का मामला अब तक जिला पुलिस और जेल प्रशासन के लिए पहेली बना हुआ है। जेल की ऊंची-ऊंची चार दीवारी के अंदर गोली लगने से महिला कैसे घायल हो गई, इस बात की पड़ताल के लिए जहां प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज खुद जेल का दौरा कर चुके हैं।

रविवार को DGP जेल मोहम्मद अकील जेल में पहुंचे। जहां उन्होंने गोली लगने से घायल हुए महिला को अस्पताल से जेल बुलाकर पूरा सीन रिक्रिएट करवाया। जिसके बाद DGP जेल ने जेल प्रशासन सहित जांच कर रही जिला पुलिस की टीमों को यह निर्देश दिए कि इस मामले की हर एंगल से जांच करें। उन्होंने कहा कि जो बुलेट इस मामले में महिला को पैर में लगी थी उस बुलेट की जांच की जाए और उस बुलेट को जेल में मौजूद सभी हथियारों से मैच किया जाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस को उन्होंने 2 हफ्ते के अंदर-अंदर इस पूरे मामले की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए हैं। अंबाला एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने इस मामले में SIT का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता वो खुद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की हर पहलु से जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस मामले में जो बुलेट रिकवर की गई है उसकी जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here