रेवाड़ी (अंकुर कपूर): रेवाड़ी में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए करीबन 8 मिनट में एक के बाद एक 4 पट्रोल पंप पर लूट की वारदातों की अंजाम दिया है। यहां बदमाश फिल्मी स्टाइल में कार में सवार होकर आए और उतरते ही सेल्समैन को गन प्वाइंट पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। ऐसा बदमाशों ने 4 पट्रोल पंप पर किया और फिर आसानी से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक नेशनल हाइवे नंबर 48 दिल्ली-जयपुर हाइवे पर स्थित निखरी गांव के आस –पास के 4 पट्रोल पंप पर बदमाशों ने करीबन 1 लाख 27 हजार रुपए लूट लिए। लूट की ये वारदात पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि शिफ्ट कार में सवार होकर 4 बदमाश आते हैं और फिर बिना किसी खौफ के वारदात को अंजाम देना शुरू कर देते है।
यहां एक सेल्समैन बदमाशों का विरोध भी करता है लेकिन बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग करके उन्हें डरा दिया। बीती रात जिन चार पट्रोल पंप पर बदमाशों ने आतंक मचाया है। उनमें शिव पेट्रोल पंप पर दो राउंड फायरिंग कर 40 हजार की लूट की गई फिर शहीद बिजेंद्र पेट्रोल पंप से 27 हजार, नायरा पेट्रोल पंप से 10 हजार और मनोहर पेट्रोल पंप से 50 हजार की लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हुए।
इन वारदातों की सूचना मिलते है ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर नाकेबंदी शुरू की। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग अभीतक नहीं लग पाया है। बहराल पुलिस केस दर्ज कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगी हुई है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। आज घटनास्थल पर एडीजीपी ने पहुंचकर मौका मुआयना किया और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।