Home Haryana रेल यात्री ध्यान दें! अंबाला से ट्रेन में सफर कर रहे हैं...

रेल यात्री ध्यान दें! अंबाला से ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो पढ़ें यह जरूरी खबर   

158
0

अंबाला (अकुंर कपूर): अंबाला से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि अंबाला के शंभू टोल प्लाजा से राजपुरा के बीच मरम्मत कार्य के चलते रूट ब्लॉक रहेगा, जिसकी वजह से 15 ट्रेनें अंबाला से रद्द रहेंगी। रद्द होने वाली 15 ट्रेनों में से 12 स्पेशल और 3 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। जिसके बारे में जानकारी देते हुए अंबाला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक हंस राज ने बताया कि रद्द होने वाली 12 स्पेशल ट्रेनों में बठिंडा, पटिआला, गंगानगर, अमृतसर की ट्रेनें शामिल हैं।

उन्होंने जानकारी दी कि रद्द होने वाली 3 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में दिल्ली पठानकोट, पठानकोट दिल्ली और बठिंडा अंबाला मेल एक्सप्रेस ट्रैन शामिल हैं। वहीं उन्होंने बताया कि इसी तरह 2 तारीख को भी यह रुट ब्लॉक रहेगा, जिसमें 11 ट्रेनें रद्द रहेगी, जिसमें बठिंडा, नंगलडैम, लुधियाना, अंबाला स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके इलावा 5 ऐसी ट्रेनें हैं, जिनको डायवर्ट करके निकाला गया है।

इन ट्रेनों के रद्द होने की वजह से रेल यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे स्टेशन पर बार बार अनाउंसमेंट करवाई जा रही हैं, वहीं जिन यात्रियों की रिजर्व टिकट हैं उन्हें रिफंड कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here