Home Haryana हरियाणा में कचरे से बनेगी बिजली, सीएम सैनी ने दी वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट्स...

हरियाणा में कचरे से बनेगी बिजली, सीएम सैनी ने दी वेस्ट-टू-एनर्जी प्रोजेक्ट्स को मंजूरी

5
0

चंडीगढ़ |  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को प्रदेश में चल रहे स्वच्छता अभियान की प्रगति की समीक्षा की और शहरी व ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन प्रणाली को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा ताकि यह अभियान एक जन आंदोलन बन सके।

गुरुग्राम-फरीदाबाद में बनेगा स्थायी समाधान

बैठक में सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए विशेष वेस्ट मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जाए। इसके तहत फरीदाबाद, मानेसर और गुरुग्राम में वेस्ट-टू-एनर्जी संयंत्र लगाए जाएंगे। ये संयंत्र रोजाना उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे से सीधे बिजली उत्पादन करेंगे। आने वाले महीनों में इनका काम शुरू होगा और 24 महीने में संयंत्र पूरी तरह चालू हो जाएंगे।

हरियाणा को मिलेगी स्वच्छ ऊर्जा

सीएम ने कहा कि इन संयंत्रों से हरियाणा को कई फायदे होंगे—

  • कोयला और पेट्रोलियम जैसे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता घटेगी
  • उत्पन्न बिजली ग्रिड से जुड़कर शहरों की जरूरतें पूरी करेगी
  • स्वच्छ ऊर्जा क्षमता बढ़ेगी और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी
  • स्थानीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बनेंगे
  • यह मॉडल अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा बनेगा

त्योहारों पर चलेगा विशेष सफाई अभियान

मुख्यमंत्री ने नगर निकायों को निर्देश दिए कि नवरात्रि, दशहरा और दिवाली पर विशेष सफाई अभियान चलाए जाएं। इसमें सड़कों, बाजारों, पार्कों, सरकारी व निजी कार्यालयों और धार्मिक स्थलों की सफाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही 100% डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, डंपिंग पॉइंट और खाली भूखंडों की सफाई पर भी जोर दिया जाएगा।

जनभागीदारी पर जोर

सीएम सैनी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। नागरिकों को कचरे के पृथक्करण और साफ-सफाई में सक्रिय सहयोग करना चाहिए। उन्होंने साफ-सुथरा काम करने वाले निकायों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की।

बैठक में सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here