Home Business/Education HBSE ने घोषित की NMMS परीक्षा तिथि, छात्रों में उत्साह

HBSE ने घोषित की NMMS परीक्षा तिथि, छात्रों में उत्साह

12
0

भिवानी |  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMS) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 30 नवंबर 2025 को आयोजित होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है।

यह योजना शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है और इसका उद्देश्य प्रतिभाशाली एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में मदद करना है।

इतने छात्रों को मिलेगा लाभ

हरियाणा से कुल 2337 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक हर महीने ₹1000 की छात्रवृत्ति मिलेगी। यह राशि उनकी पढ़ाई से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में सहायक होगी।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार और उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि यह परीक्षा मेहनती और योग्य छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है।

आवेदन के लिए जरूरी शर्तें

  • छात्र वर्तमान में 8वीं कक्षा में पढ़ रहा हो।
  • केवल सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • 7वीं कक्षा भी सरकारी स्कूल से उत्तीर्ण की हो।
  • आधार कार्ड, जन्मतिथि और स्कूल रिकॉर्ड में दी गई जानकारी आपस में मेल खानी चाहिए।
  • आरक्षित वर्ग के छात्रों को वैध प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

छात्र HBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। किसी भी समस्या की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 0124-4066243 पर संपर्क करें या nmmshelpline@gmail.com पर ईमेल भेजें।

विशेषज्ञों का मानना है कि NMMS परीक्षा में सफल होना छात्रों के लिए न केवल पढ़ाई में आर्थिक सहारा बनेगा, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की मजबूत नींव भी डालेगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here