Ambala, 7 September-दुखेड़ी गांव में रविवार को उस समय बड़ा हादसा हो गया जब नारायणगढ़ से मोहड़ा की ओर जा रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली बरसाती नाले में पलट गई। हादसे के दौरान ट्रॉली में सवार चार लोग उमरी नदी में जा गिरे। इनमें से दो लोग किसी तरह बाहर निकल आए, जबकि दो अब भी लापता हैं।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 2500 ईंटें लदी हुई थीं। जैसे ही चालक ने नदी का रूप ले चुके नाले को पार करने की कोशिश की, ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया। ट्रॉली में बैठे चारों युवक पानी में बह गए। गनीमत रही कि दो युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद अपनी जान बचा ली, लेकिन शेष दो की तलाश अभी जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी सहित कई अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया। मोहड़ा चौकी इंचार्ज शीशपाल ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। बोट की मदद से लापता युवकों की तलाश की जा रही है।