Home Haryana हरियाणा को भाखड़ा डैम से फिर मिलेगा पूरा पानी, BBMB ने 8500...

हरियाणा को भाखड़ा डैम से फिर मिलेगा पूरा पानी, BBMB ने 8500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने का किया फैसला

117
0

चंडीगढ़ |हरियाणा और पंजाब के बीच लंबे समय से चला आ रहा जल विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) की अहम बैठक हुई, जिसमें हरियाणा के पक्ष में बड़ा फैसला लिया गया है। अब हरियाणा को भाखड़ा डैम से तत्काल प्रभाव से 8500 क्यूसेक पानी दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

केंद्रीय मंत्री खट्टर की पहल पर हुई बैठक

करीब 5 घंटे तक चली इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से की गई पहल के तहत हुई। बैठक में पानी के असमान बंटवारे को लेकर हरियाणा की चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की गई और अंततः हरियाणा को उसका पूरा जल कोटा बहाल करने पर सहमति बनी।

पंजाब ने की थी पानी में कटौती

गौरतलब है कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने हाल ही में हरियाणा को मिलने वाले पानी में कटौती कर दी थी। हरियाणा को पहले जहां 8500 क्यूसेक पानी मिल रहा था, वहीं पिछले कुछ समय से केवल 4000 क्यूसेक ही दिया जा रहा था। इससे प्रदेश के कई हिस्सों में जल संकट गहराने लगा था, खासकर सिंचाई और पेयजल व्यवस्था पर इसका सीधा असर देखा गया।

फैसले से राहत की उम्मीद

BBMB के इस निर्णय के बाद हरियाणा के किसानों और आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि पानी की आपूर्ति बहाल होते ही प्रभावित जिलों में हालात सामान्य होने लगेंगे। जल विभाग की टीमें वितरण पर नजर रख रही हैं ताकि पानी समय पर और समुचित तरीके से पहुंच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here