गुरुग्राम, 15 फरवरी –गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड 8 से भारतीय जनता पार्टी ने नरेश कटारिया को प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी से टिकट मिलने पर प्रथम ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन पर विश्वास व्यक्त किया है, उस पर वह खरा उतरेंगे और वार्ड 8 में कमल खिलाने का काम करेंगे।
सफाई से लेकर सड़को तक को करेंगे दुरुस्त
भाजपा प्रत्याशी नरेश कटारिया ने कहा कि वार्ड की एक एक समस्या से वह वाकिफ है। जैसे ही टिकट कन्फर्म हुई नरेश कटारिया को बधाई देने वालो का तांता लग गया। पटाखे फोड़ कर नरेश कटारिया के समर्थकों ने खुशी का इजहार किया। नरेश कटारिया ने वार्ड वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2 मार्च को कमल खिला दो वार्ड की हर समस्या का समाधान 24 घण्टे के भीतर होगा। वार्ड में सड़क से लेकर सीवर तक सब व्यवस्था दुरुस्त होगी। वार्ड वासियों के आशीर्वाद से वह वार्ड 8 को आदर्श वार्ड बनाने का काम करेंगे।