करनाल,15 फरवरी –करनाल से पूर्व में रही मेयर रेणु बाला गुप्ता को फिर से भाजपा ने मेयर पद का टिकट दिया है.लिस्ट जारी होने के बाद उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालो का की भीड़ लग गई.रेणु बाला गुप्ता ने इसके लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है.
रेणु बाला गुप्ता का पहले कार्यकाल में वो जब मेयर बनी थी तब पार्षदों की तरफ से उन्हें चुना गया था और 5 साल उन्होंने करनाल नगर निगम के लिए काम किया।दूसरी बार करनाल नगर निगम की सीट महिला आरक्षित थी, उन्होंने बीजेपी से चुनाव लड़ा और उनके सामने आशा वधवा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थी, बीजेपी की रेणु बाला गुप्ता ने जीत हासिल की और करनाल नगर निगम के लिए वो काम करती नजर आई। अब 2024 में वो विधानसभा चुनाव में भी विधायक पद के लिए दावेदार थी पर उन्हें टिकट नहीं मिली, अब एक बार फिर से पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है ।
रेणु बाला गुप्ता ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
रेणु बाला गुप्ता ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और अपने जिले के विधायक और स्पीकर समेत केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया उन्होंने का दोपहर को भी एक लिस्ट जारी हुई थी जिसके बाद लगातार कार्यकर्ता कारण कमल कार्यालय में पहुंचे थे और अब फिर से जब देर शाम लिस्ट जारी हुई है. लगातार कार्यकर्ता उनके निवास स्थान पर बधाई देने के लिए पहुच रहे हैं और वह करनाल की जनता का धन्यवाद करती है और एक बार फिर से करनाल में कमल खिलाएंगे।