Home Haryana पलवल न्यायिक परिसर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

पलवल न्यायिक परिसर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

79
0
पलवल,14 सितम्बर – पलवल न्यायिक परिसर में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मेनका राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतर केसों के निपटान का प्रयास किया गया है।
सीजेएम मेनका सिंह ने जिला न्यायिक परिसर में स्थित एडीआर सेंटर के सभागार में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य यही है कि अधिक से अधिक लंबित व प्री-लिटिगेटिव केसों को लोक अदालत में निपटाया जा सके। सीजेएम ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधी मामले, मनी रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट, बिजली व पानी बिल के संबंधी मामले, आपराधिक, वैवाहिक सहित अन्य दावे संबंधी केसों का निपटारा किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों को लोक अदालत के बारे में जानकारी देने के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे है। ताकि ऐसे केसों से संबंधित व्यक्ति के केस का आपसी समन्वय से जल्द निपटारा हो सके और व्यक्ति कोर्ट की लंबित कार्रवाई से छुटकारा मिल सके। जिला बार एसोसिएशन के उपप्रधान विक्रम वशिष्ठï ने बताया कि राष्टï्रीय लोक अदालत के माध्यम से लोगों को न्याय दिया जा रहा है। यह एक अच्छी पहल है जिसमें कम समय में पीडि़त को न्याय मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here