Home Crime स्कूल ड्रेस के लिए डांटने पर छात्रों ने अध्यापक से लिया बदला,...

स्कूल ड्रेस के लिए डांटने पर छात्रों ने अध्यापक से लिया बदला, बेरहमी से पीट-पीटकर किया अधमरा

122
0

फरीदाबाद (अंकुर कपूर): फरीदाबाद में कुछ छात्रों ने अपने ही अध्यापक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। दरअसल स्कूल ड्रेस के लिए डांटने पर छात्रों ने अध्यापक से बदला लेने की सोची। मीडिया सूत्रों के अनुसार गांव सीकरी में झाड़सेतली का रहने वाला चंद्रपाल डागर नाम का एक अध्यापक गांव सीकरी स्थित निजी शिक्षण संस्थान में बतौर पीटीआई अध्यापक तैनात है। उसने एक स्कूली बच्चे को जो कि अक्सर बिना पूरी ड्रेस पहने स्कूल में आता था, उसको  डांट लगाने पर अध्यापक के मुताबिक आज व जब घर से स्कूल के लिए निकला था तो रास्ते में उसकी बाइक को कार से टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया। फिलहाल घायल अध्यापक को बल्लभगढ़ से अस्पताल से फरीदाबाद में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पीड़ित अध्यापक ने बताया कि घटना के बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने उनको अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को देने के लिए मामले की एमएलआर भी तैयार कर दी है। अब आगे की कार्रवाई पुलिस की देखरेख में ही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here