Home Haryana अनिल विज बोले- देशवासियों को राहुल गांधी और पार्टी का बहिष्कार करना...

अनिल विज बोले- देशवासियों को राहुल गांधी और पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए, जानिए वजह

154
0

अंबाला (एकता): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज देश-विदेश से जुड़े मुद्दों पर अक्सर वो अपनी राय रखते हैं। सोमवार को अनिल विज के निशाने पर फिर राहुल गांधी रहे। उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए एक बड़ा बयान दिया। मीडिया सूत्रों के अनुसार लंदन में राहुल गांधी द्वारा भारत के लोकतंत्र का अपमान करने के बाद देश से माफी न मांगने पर सभी देशभक्त भारतवासियों को राहुल गांधी और उसकी कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करना चाहिए, उनके सभी कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए। इनके साथ व्यापारिक वा निजी संबंध भी तोड़ देने चाहिए। वहीं दूसरी तरफ BJP द्वारा उस बयान पर माफी मांगने की बात कही जा रही है। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान पर सदन में माफी मांगनी चाहिए। अब इस मामले में अनिल विज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

राहुल गांधी का विविदित बयान

राहुल गांधी ने लंदन में बीजेपी पार्टी पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए थे। इस दौरान उन्होंने पेगासस, चीन, पाकिस्तान सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘भारतीय लोकतंत्र खतरे में है’। अब उनके इस बयान ने तूल पकड़ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here