Home Business/Education डॉ श्रेयक गर्ग: डॉक्टर से आईएएस बनने तक का प्रेरणादायक सफर

डॉ श्रेयक गर्ग: डॉक्टर से आईएएस बनने तक का प्रेरणादायक सफर

113
0
Dr. Shreyak Garg
Dr. Shreyak Garg

Sonipat, 23 April — सोनीपत के डॉ. श्रेयक गर्ग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 35वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। श्रेयक ने महाराष्ट्र के वर्धा स्थित महात्मा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (MGIMS) से MBBS की पढ़ाई पूरी की।

ग्रामीण क्षेत्र में प्रशिक्षण के दौरान जब उन्होंने लोगों की समस्याएं नजदीक से देखीं, तब उनके भीतर सेवा का भाव जागा। उन्होंने समझा कि व्यापक स्तर पर बदलाव लाने के लिए प्रशासनिक सेवा में जाना जरूरी है।बिना किसी कोचिंग के 2020 में पहली बार प्रयास किया, और अनुभव के साथ 2023 में पूरी तैयारी के साथ दोबारा परीक्षा दी।

नतीजा—35वीं रैंक और एक सपना साकार

श्रेयक कहते हैं, “लोगों की सेवा का भाव ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही है। सोशल मीडिया से दूरी और नियमित 9 घंटे की पढ़ाई ने मुझे सफलता दिलाई।”उनके पिता ने गर्व से कहा, “मेरे पिता का सपना था कि परिवार में एक बड़ा अधिकारी हो। आज मेरे बेटे ने ना सिर्फ डॉक्टर बनकर, बल्कि अब आईएएस अफसर बनकर उस सपने को साकार किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here