Ambala, 13 September –अंबाला शहर के लोगों को आधार और वोटर कार्ड से जुड़ी परेशानियों से राहत दिलाने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की गई है। पूर्व मंत्री असीम गोयल के निर्देश पर शहर के हर वार्ड में विशेष कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ पहचान पत्रों की त्रुटियों को सुधारा जाएगा।
इन कैंपों का उद्देश्य नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराना है। इस अभियान की शुरुआत वार्ड 12 से हुई। कैंप के दौरान पार्षद प्रतिनिधि गुरप्रीत शाना ने लोगों से बातचीत की और आधार व वोटर कार्ड से जुड़ी गलतियों को सुधारने की प्रक्रिया करवाई। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक यहाँ पहुँचे और अपने दस्तावेज़ों में नाम, पता और जन्मतिथि जैसी ग़लतियों को सही करवाया।
गुरप्रीत शाना ने कहा कि पहचान पत्रों में छोटी-छोटी गलतियाँ नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से रोक देती हैं। ऐसे में ये कैंप लोगों के लिए बहुत सहायक साबित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और जल्द ही बाकी वार्डों में भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे।
पूर्व मंत्री असीम गोयल की इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन को दस्तावेज़ संबंधी समस्याओं से निजात दिलाना और उन्हें योजनाओं से जोड़ना है। प्रशासन का मानना है कि पहचान पत्रों की त्रुटियाँ खासकर युवाओं, बुजुर्गों और गरीब वर्ग के लोगों को सबसे ज़्यादा प्रभावित करती हैं। इन कैंपों से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।कैंप में पहुँचे नागरिकों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अब उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्थानीय स्तर पर ही उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है। लोगों ने प्रशासन और पूर्व मंत्री असीम गोयल का धन्यवाद किया और कहा कि यह अभियान उनके लिए बेहद उपयोगी है।