Palwal, 7 September-हरियाणा के खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित गांव कुशक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नदी में डूबे कबड्डी खिलाड़ी योगेश के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
बाढ़ प्रभावित गांवों को हर संभव मदद मिलेगी, प्रशासन सतर्क
मंत्री के साथ जिला अध्यक्ष विपिन बैसला, उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।गौरव गौतम ने बताया कि शनिवार को टिकरी गुर्जर निवासी 22 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी योगेश अपने पांच दोस्तों के साथ यमुना में नहाने गया था, जहां वह गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया। उन्होंने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा कि एनडीआरएफ की टीमें लगातार तलाश में जुटी हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ-साथ खाने-पीने और दवाइयों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रभावित गांवों को हर संभव मदद दी जाएगी।खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुंचाई जाएगी।