पंचकूला | पंचकूला के पिंजौर क्षेत्र की विश्वकर्मा कॉलोनी में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां बारिश के कारण उफने नाले में बहकर एक मासूम बच्ची की जान चली गई। मृतक बच्ची की पहचान मनु के रूप में हुई है, जो अपनी बड़ी बहन तनु के साथ पिता को लेने जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, बच्चियों के पिता पुष्कर कुमार बद्दी की एक फॉर्मा कंपनी में कार्यरत हैं और कंपनी की बस उन्हें मुख्य बाजार में उतारती थी। शाम के समय बारिश के चलते तनु और मनु छतरी लेकर उन्हें लेने निकलीं। रास्ते में हनुमान मंदिर के पास मनु की चप्पल नाले में गिर गई। वह चप्पल उठाने के लिए आगे बढ़ी तो फिसलकर नाले में जा गिरी। तेज बहाव के कारण वह कुछ ही पलों में आंखों से ओझल हो गई।
तनु ने तुरंत शोर मचाकर लोगों को बुलाया। घटना की सूचना मिलते ही पिंजौर थाना पुलिस, नगर परिषद कर्मी, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। लगभग 800 मीटर दूर यादविन्द्र गार्डन के पास बच्ची का शव बरामद किया गया।
रेस्क्यू के बाद बच्ची को तत्काल एंबुलेंस से पंचकूला सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।