सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन शांतनु शर्मा ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 34 के तहत आदेश जारी करते हुए जिले में 8 और 9 सितंबर को सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
आदेश के अनुसार, सिरसा जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल, प्ले-स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, आईटीआई, विश्वविद्यालय, कॉलेज, खेल स्टेडियम और नर्सरी दो दिनों तक बंद रहेंगे।
साथ ही, प्रशासन ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे इस दौरान घरों में ही सुरक्षित रहें और अनावश्यक आवागमन से बचें। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।