Home Haryana दीपेंद्र हुड्डा बोले..भाजपा के 10 साल के कुशासन से परेशान हुई प्रदेश...

दीपेंद्र हुड्डा बोले..भाजपा के 10 साल के कुशासन से परेशान हुई प्रदेश की जनता, अब चाहती है बदलाव

72
0
रेवाड़ी,18 सितम्बर : चुनावी प्रचार में अब जनसभाओ का दौर जारी है।ऐसे में पार्टी के स्टार प्रचारक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने काम कर रहे हैं। कोसली विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश यादव के समर्थन में जनसभा करने रोहतक लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे। जनसभा में उमड़ी भीड़ के आगे कार्यक्रम स्थल भी छोटा पड़ गया । जिसे देख कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश यादव और दीपेंद्र हुड्डा गदगद नजर आए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा की कोसली से जगदीश यादव नहीं बल्कि दीपेंद्र हुड्डा चुनाव लड़ रहे हैं। जो साथी टिकट न मिलने से भावुक हो गए, वह भी एकजुट होकर साथ दें । वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर भी जमकर निशान साधा।
कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 10 साल के दुशासन से लोग परेशान हो गए हैं। वह बदलाव चाहते हैं। जनता ने फैसला कर लिया है कि अब कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा मंत्री अभय सिंह का गिला में विरोध होने के सवाल पर बोलें की जनता को जिसका भी विरोध करना है वह वोट की चोट से करें। उन्होंने कहा की कोसली की जनता 10 साल से विकास के लिए तरस रही है। यहां से जो विधायक चुने गए थे उनका विरोध को देखते हुए उन्हें रेवाड़ी शिफ्ट कर दिया गया।
कांग्रेस सरकार बनने पर कोसली में बनाया जाएगा IMT 
दीपेंद्र हुड्डा  ने कहा कि प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले कोसली में आईएमटी बनाने का काम करेंगे ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके।पार्टी के कार्यकर्ताओ के नाराज होने के सवाल पर कहा की का जो भी नाराज है उन्हें मनाने का काम किया जाएगा। भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि लगातार भाजपा के मंत्री और पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल हो रहे है। कांग्रेस के एक भी लीडर ने भाजपा में जॉइनिंग नहीं की है। जब राष्ट्रीय पार्टी में टिकट वितरण होता है तो टिकट का मिलने वाले टिकटार्थियों का भावुक होना स्वाभाविक है। लेकिन उनको भी हम साथ लें लेंगे।
मंच सम्बोधन से कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश यादव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 10 साल से जनता परेशान है और अब जनता कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई गई जिसमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री होंगे। हमें एकजुट होकर यह चुनाव लड़ना है और जितना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here