Home Haryana स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक की ह*त्या..भाई की जगह धर्म कांटे पर...

स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक की ह*त्या..भाई की जगह धर्म कांटे पर ड्यूटी देने आया था टीनू

66
0
यमुनानगर, 16 अगस्त–शादीपुर में स्वतंत्रता दिवस के दिन युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। टीनू अपने भाई अमन की जगह धर्म कांटे पर ड्यूटी देने के लिए आया था। देर रात टीनू के सर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौ*त के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ह*त्यारे की तलाश में जुट गई है।
यमुनानगर के शादीपुर गांव में युवक की ह*त्या से सनसनी फैल गई है। शादीपुर गांव में धर्म कांटे पर अपने भाई अमन की जगह ड्यूटी देने गए टीनू के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसे मौ*त के घाट उतार दिया। परिजनों ने बताया कि अमन धर्म कांटे पर ड्यूटी देता था,लेकिन अमन की जगह उसका भाई टीनू ड्यूटी देने आया था.  देर रात अज्ञात ह*मलावरों ने उसकी ह*त्या कर दी और मौके से फरार हो गए। ह*त्या की घटना सुनते ही परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए और सुबह सड़क पर जमकर आक्रोश जाहिर किया। सड़क जाम करने के बाद पुलिस ने काफी देर बाद जाम खुलवाया और परिजनों को  ह*तयारों को जल्द ढूंढने का आश्वासन भी दिया। हमीदा चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह का कहना है कि ह*त्यारे  को ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही ह*तयारों को पकड़ लिया जाएगा। आसपास के सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here